• ਆਈ. ਕੇ. ਗੁਜਰਾਲ ਪੰਜਾਬ ਟੈਕਨੀਕਲ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ, ਜਲੰਧਰ
  • I.K. GUJRAL PUNJAB TECHNICAL UNIVERSITY, JALANDHAR
  • Propelling Punjab to a Prosperous Knowledge Society (Estd. 1997)
 01822-282513,31,33,35,83
 Call Timings: 9:30 AM to 4:30 PM
आई.के.जी पी.टी.यू का स्थापना दिवस 16 जनवरी को

 आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी 16 जनवरी 2019 को अपना 23वा स्थापना दिवस मनाने जा रही है। इस संबंध में सोमवार को यूनिवर्सिटी परिसर में श्री आखंड पाठ साहिब आरंभ हुआ। स्थापना दिवस के दिन 16 जनवरी को सुबह 10 बजे श्री आखंड पाठ साहिब का भोग डाला जाएगा। कुलपति प्रो. (डा.) अजय कुमार शर्मा ने बताया कि यूनिवर्सिटी स्थापना दिवस को 'सरबत दा भला' के नाम से मनाने जा रही है। उन्होने कहा कि यूनिवर्सिटी स्टाफ की मेहनत है कि छोटे से कार्यकाल में यूनिवर्सिटी ने विश्व स्तर पर मुकाम हासिल किया है। स्थापना दिवस के दिन 16 जनवरी को सुबह 10:30 बजे भोग डाले जाएगे तथा कीर्तन दरबार सजाए जाएगे। दोपहर को गुरु का लंगर अटूट बाटा जाएगा।